Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 66th result topper Sudhir Kumar is iit btech doing UPSC IAS cse preparation

आईआईटी से बीटेक हैं बीपीएससी 66वीं टॉपर सुधीर कुमार, कर रहे हैं UPSC IAS की भी तैयारी

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 4 Aug 2022 07:56 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे। महुआ में ही 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी कराने लगे। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद 2021 में दिल्ली सिविल सेवा की तैयारी करने चले गए। सुधीर भाई और बहन में सबसे छोटे हैं। पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं और मां राजापाकड़ में एएनएम हैं।

सुधीर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं। सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी में केवल सामान्य ज्ञान वाली किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है। 

बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए। वहीं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें