Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 66th prelims answer key: Answer key for Bihar Public Service Commission today 66th Joint Civil Service Recruitment Exam released on bpsc bih nic in read details here

BPSC 66th prelims answer key: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की आंसर की bpsc.bih.nic.in पर जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आंसर की बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कराईं जा सकती...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 Jan 2021 01:59 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आंसर की बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कराईं जा सकती हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास सपोर्टिंग एविडेंस होना चाहिए। उम्मीदवार बताए गए फॉर्मेट में रिप्रसेंटेशन बीपीएससी ऑफिस पटना में  भेज सकते हैं। आपत्ति भेजने की आखिरी तारीख 5 फऱवरी शाम 5 बजे तक है। आपको बता दें कि 6वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल हुएथे। 

BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं। इसमें 150 बीडीओ के पदों को जोड़ा गया था। इससे पदों की संख्या बढ़ गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए हैं। आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

आपको बता दें कि  वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली थी। जिसमें कोरोना महामारी के कारण देरी हुई। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें