BPSC 66th notification 2020 : बीपीएससी 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू
BPSC 66th notification 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर...
BPSC 66th notification 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं।
BPSC 66th notification dates
रजिस्ट्रेशन खत्म- अक्टूबर 20
BPSC 66th प्रीलिम्स परीक्षा - दिसंबर 27
वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली थी। जिसमें कोरोना महामारी के कारण देरी हुई।
जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
66th BPSC Prelims के लिए ऐसे करें आवेदन
Step 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले bpsc.bih.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
यहां दिए गए लिंक ‘Apply Online’ पर आवेदन करें।
अब आप एक नए पेज पर जाएंगे।
यहां अपनी आईडी, फोन की जानकारी सब्मिट करें और आपकी आईडी रजिस्टर्ड हो जाएगी। अब आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है और उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए। जिन पदों पर भर्ती होनी है, उनमें पदों में पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, ऊपरी चुनाव अधिकारी, योजना परिचालक, बिहार प्रोबेशन सेवा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी और अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।