बीपीएससी 66वीं की मुख्य परीक्षा की तिथि जारी, 29 से 31 जुलाई तक दो पालियों में होगा एग्जाम
BPSC 66th Main Exam Date 2021: बिहार लोक सेवा अयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 29 जुलाई से शुरु हो जाएगी। यह परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। दोनों पालियों में...
BPSC 66th Main Exam Date 2021: बिहार लोक सेवा अयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 29 जुलाई से शुरु हो जाएगी। यह परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। दोनों पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा पटना के केंद्रों पर होगी।
परीक्षा में करीब 6 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्र परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिड डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसकी मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके है।
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा होगी। छात्रों के हिसाब से कुछ सेंटर अधिक बनाए जाएंगे।
देखिए पूरा नोटिस-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।