BPSC 66th exam admit card 2020 : बीपीएससी की 66वीं की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, एडमिट कार्ड डाउलोड करने से पहले यह भी जान लें
BPSC 66th exam date 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर...
BPSC 66th exam date 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एडमिट कार्ड की जानकारी दी है। इसके साथ ही एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया है और कहा गया है कि इस पर अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट ले लें और उसमें भी अपनी फोटो चिपका लें। एडमिटा कार्ड onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर यूजरनेम और पावर्ड से लॉगइन किया जा सकता है। अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित होगी। अधिक उम्र होने के कारण कुल 782 उम्मीदवारों को अनर्हित किया गया है। इनकी लिस्ट बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी की गई है।
BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं।
आपको बता दें कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली थी। जिसमें कोरोना महामारी के कारण देरी हुई। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।