BPSC 66th exam 2020 : साढ़े चार लाख उम्मीदवार देंगे बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287...
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल होंगे। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण करना के जिम्मेदारी डीएम को दी गई हैय़ पटना में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 20 हजार छात्र परीक्षा देंगे।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर संकल्प के डॉ वीसी झा और रहमान का कहना है कि अब छात्रों के पास ज्यादा समय नहं है। समसामयिकी घटनाओं पर ज्यादा फोकस करें। इसके अलावा बिहार और देश की भौगोलिक स्थिति अच्छे से पढ़ लें। इसके लिए एनसीईआरटी की किताबों से साइंस के प्रश्न पढ़ लें। बिहार के इतिहास और मुगलकाल, आधुनिक भारत, प्राचीन और मध्यकालीन भारत का इतिहास पढ़ लें। कोविड से जुड़े प्रश्न भी आ सकते हैं।
एक घटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू होगी। वहीं मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले रिपोर्टिग कर देनी है। परीक्षा दूसरी पाली है। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तमाम तरह के निर्देश भेजे जा चुके हैं। किस छात्र को यदि किसी तरह की परेशानी है तो वेबसाइट पर दिये गए निर्देशों का पालन करें। परीक्षा में छात्रों की संख्या बहुत है।
BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं। इसमें 150 बीडीओ के पदों को जोड़ा गया था। इससे पदों की संख्या बढ़ गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए हैं। आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली थी। जिसमें कोरोना महामारी के कारण देरी हुई। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।