BPSC 66th Exam 2020 : औरंगाबाद केंद्र की स्थगित परीक्षा फिर होगी
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान औरंगाबाद के परीक्षा केन्द्र संख्या 660 बी एल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, रामपुर टोला, धनहरा, औरंगाबाद की 27 दिसंबर को हुई परीक्षा को...
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान औरंगाबाद के परीक्षा केन्द्र संख्या 660 बी एल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, रामपुर टोला, धनहरा, औरंगाबाद की 27 दिसंबर को हुई परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
इस केन्द्र की स्थगित परीक्षा अब दुबारा ली जाएगी। इस परीक्षा केन्द्र पर कुछ परीक्षार्थियों द्वारा भ्रम फैलाकर परीक्षा को स्थगित करा दिया गया था। इस वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। इस परीक्षा केन्द्र पर करीब 850 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आयोग की ओर से पूरे घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी। जांच के उपरांत पाया गया कि कुछ छात्रों ने भ्रम फैलाकर जान बूझकर परीक्षा स्थगित करायी। जबकि डीएम की ओर से परीक्षा कराने का पूरा प्रयास किया गया था। आयोग ने फैसला लिया है कि दोषी छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, जांच कमेटी के अनुसार कई छात्र परीक्षा देना चाहते थे, पर कुछ छात्र भ्रम फैला रहे थे। जिसकी वजह से परीक्षा में शामिल होने आए छात्र हंगामा में शामिल हो गए। इधर, आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।