BPSC 66th Cut Off : यहां देखें बीपीएससी 66वीं में सभी वर्गों की कटऑफ
BPSC 66th Cut Off : बीपीएससी 66वीं फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग
BPSC 66th Cut Off : बीपीएससी 66वीं फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए। वहीं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।
वर्ग लिखित परीक्षा फाइनल एग्जाम
अनारक्षित 454 537
अनारक्षित (महिला) 442 518
ईडब्ल्यूएस 428 532
ईडब्ल्यूएस (महिला) 412 514
एससी 384 497
अनुसूचित जाति (महिला) 374 473
एसटी 398 475
ईबीसी 415 518
ईबीसी (महिला) 400 501
बीसी 437 537
बीसी (महिला) 426 516
बीसीएल 413 513
दिव्यांग (VI) 345 474
दिव्यांग (डीडी) 335 402
दिव्यांग (ओएच) 397 497
दिव्यांग (एमडी) 294 340
ये हैं टॉपर
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।