Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 65th PT result 2020 : Bihar Public Service Commission Prelims aditional Result declared 5 more candidates passed

BPSC 65th PT result 2020 : बिहार बीपीएससी 65वीं पीटी रिजल्ट में 5 और उम्मीदवार किए गए पास

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का अतिरिक्त परिणाम जारी किया है। इस अतिरिक्त परिणाम के तहत पांच और उम्मीदवारों को प्रीलिम्स में पास घोषित किया गया है।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 April 2020 12:40 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का अतिरिक्त परिणाम जारी किया है। इस अतिरिक्त परिणाम के तहत पांच और उम्मीदवारों को प्रीलिम्स में पास घोषित किया गया है। बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कहा गया है कि बहुदिव्यांग कैटेगरी के लिए कटऑफ 53 अंक घोषित की गई थी। लेकिन मार्क्स जारी होने के बाद कुछ उम्मीदवारों ने दावा किया कि उनके मार्क्स 53 से अधिक हैं, वह बहुदिव्यांग प्रकृति के निशक्त (एमडी) की कैटेगरी में आते हैं, इसके वाबजूद उन्हें पास घोषित नहीं किया गया। 

आयोग ने इस संज्ञान लेते हुए पांच और उम्मीदवारों को पास घोषित किया है। सभी के रोल नंबर बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। 

बीपीएससी ने 65वें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया है। प्राम्भिक परीक्षा में 2 लाख 57 हजार 247 छात्र शामिल हुए थे।

इस प्रकार रहा था कटऑफ
अनारक्षित-97 
अनारक्षित वीमेंस-91
ईडब्लूएस-92
ईडब्लूएस वीमेंस-87
एससी-87
एससी वीमेंस-79
एसटी-89
ईबीसी-92
ईबीसी वीमेंस 86
बीसी 94
बीसी वीमेंस 88
बीसी फीमेल - 88
बीसीएल - 86
डिसेबल्ड (VI)- 82
डिसेबल्ड (डीडी)- 81
डिसेबल्ड (ओएच)- 89 
डिसेबल्ड (एमडी)- 53

यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। इसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे। इसके बाद 17 फरवरी, 2020 को बीपीएससी 65वीं का री-एग्जाम भी जारी आयोजित हुआ जिसकी आंसर-की 20 फरवरी को जारी कर दी गई। 20 फरवरी को बीपीएससी ने 2020 की भर्ती परीक्षाओं का एक संभावित कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक बीपीएससी 65वीं का रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें