BPSC 65th Mains 2020 Registration: बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी 65वीं पीटी ( BPSC 65th Prelims ) में पास उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in...
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी 65वीं पीटी ( BPSC 65th Prelims ) में पास उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2020 है। परीक्षा शुल्क 18 मई तक भरा जा सकता है। आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निंबधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी कागजात/प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 जून है। बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है।
जिस डेट को रजिस्ट्रेशन किया गया है उसकी अगली डेट को सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध होगा। जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा।
BPSC 65th Mains 2020 Notification
बीपीएसी मुख्य का एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय होंगे। सामान्य हिन्दी 100 अंकों का सामान्य अध्ययन (दो पेपर), प्रत्येक 300 अंकों के होंगे। इसके अलावा ऑप्शनल विषयों में से किसी एक विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्येक ऑप्शनल विषय का एक पेपर होगा जो 300 अंक का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।
सामान्य हिन्दी के क्वलिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं जो अनिवार्य है। मेरिट सूची में इसकी गणना नहीं की जाएगी। बाकी विषयों में सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम मार्क्स लाने पर उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।
मुख्य परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी और सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 120 मार्क्स का होगा।
आवेदन की फीस
सामान्य वर्ग - 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी वर्ग - 200 रुपये
बिहार राज्य की सभी महिलाएं - 200 रुपये
दिव्यांग वर्ग - 200 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार - 750 रुपये
ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 शाम 5 बजे है। इसे इस पते पर भेजना होगा- संयुक्त सह सचिव परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001
बीपीएससी पीटी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी। पीटी का रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया। इसके बाद 21 अप्रैल को बीपीएससी ने 5 और उम्मीदवार को पास किया। यानी 6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है।
कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आना प्रस्तावित है। इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।