Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 65th mains exam: 10 to 25 centers in Patna BPSC exam these exam guidelines

BPSC 65th mains Exam :पटना में 25 से 28 तक 10 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा, ये परीक्षा के दिशा निर्देश

बिहार लोक सेवा आयोग पटना की 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25, 26 एवं 28 नवंबर को पटना के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे सुबह से 12:30 बजे तक और द्वितीय...

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाTue, 24 Nov 2020 09:02 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग पटना की 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25, 26 एवं 28 नवंबर को पटना के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे सुबह से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी।

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए डीएम कुमार रवि एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग हिंदी भवन सभागार में की गई तथा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को ससमय ड्यूटी पर हाजिर होने तथा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि सामग्री तथा व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है एवं आयोग की इस परीक्षा एवं आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। साथ ही किसी वीक्षक के पास मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। संबंधित केंद्र के संपूर्ण परिसर में सिर्फ केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारी के पास ही उनका मोबाइल रहेगा। परीक्षा के दिन परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केंद्र के परिसर एवं बाहर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।

सोशल डिस्र्टेंंसग का पालन कराने का निर्देश दिया गया
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र अधीक्षक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज करने तथा परीक्षार्थियों को हैंड सेनेटाइज कराने के साथ-साथ सोशल डिस्र्टेंंसग का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वह परीक्षा की निर्धारित तिथियों को अपने-अपने थाना अंतर्गत परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने हेतु भ्रमणशील रहते हुए सतत निगरानी एवं सतर्कता के साथ आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

डॉक्टरों की टीम भी रहेगी 
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना को किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए सुयोग्य चिकित्सक दल तथा सभी जीवन रक्षक दवाओं सहित पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त पटना नगर निगम को परीक्षा केंद्र व आसपास सफाई रखने के लिए कहा गया है। 

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
’    सचिव- 0612-2215187
’    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक- 0612-2215368
’    उपसचिव -9973394711
’    पूछताछ शाखा- 8986422296

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें