Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC: 32nd Judicial Service Result When will the final result of Drug Inspector come 69th interview from this date

BPSC: 32वीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट, ड्रग इंस्पेक्टर का अंतिम परिणाम कब आएगा, 69वीं का इंटरव्यू इस तारीख से

BPSC: 32nd Judicial Service Result बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा के तहत 155 पद भरे जायेंगे। मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 को हुई थी। रिजल्ट 31 मई को जारी होगा। साक्षात्कार की तिथि जारी नहीं हुई है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 06:54 AM
share Share

ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल को समाप्त होगा। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। सहायक कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिस, असिस्टेंट डायरेक्टर के 12 पदों के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होगा। साक्षात्कार 7 से 8 मई को होगा। फाइनल रिजल्ट 15 मई को जारी होगा। असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती के लिए तिथि जारी नहीं हुई है।

ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए 21 व 22 जून को परीक्षा

ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पद भरे जायेंगे। इसके लिए परीक्षा 21 से 22 जून को होगी। 30 जुलाई को रिजल्ट जारी होगा। साक्षात्कार 20 अगस्त को होगा। फाइनल रिजल्ट पांच सितंबर को जारी होगा। डायरेक्टर कम स्टेट फायर ऑफिसर के एक और स्टेट फायर कंसल्टेंट एंड एडवाइजर के एक पद पर भर्ती होगी। अभी परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है।

32वीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट 31 मई को

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा के तहत 155 पद भरे जायेंगे। मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 को हुई थी। रिजल्ट 31 मई को जारी होगा। साक्षात्कार की तिथि जारी नहीं हुई है। असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती होनी है। अभी परीक्षा तिथि तय नहीं है। भौतिकी में सहायक प्रोफेसर के 59 पद भरे जायेंगे। 13 अप्रैल 2023 को ही इसे पूरा कर लिया गया है, लेकिन अभी कोर्ट में मामला चल रहा है। इस कारण रिजल्ट रुका हुआ है। असिस्टेंट आर्टिटेक के 106 पदों पर 14 से 15 जून तक परीक्षा होगी। रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा।

69वीं का साक्षात्कार 17 अगस्त, 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। वहीं, 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसके लिए अभी रिक्तियां नहीं आई हैं। वहीं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वाइस प्रिंसिपल के 76 पदों के लिए 14 जुलाई को परीक्षा होगी। रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें