Hindi Newsकरियर न्यूज़BPNL Bharti 2023 : Sarkari naukri bhartiya pashupalan nigam recruitment mts vacancy

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में MTS समेत 2526 पदों पर भर्ती, हर साल 10 फीसदी बढ़ेंगी सैलरी

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड  ने विभिन्न पदों पर 2526 वैकेंसी निकाली है। रिक्त पदों में एमटीएस, कार्यालय सहायक, केंद्र अधीक्षक, प्रशिक्षक, सहायक केंद्र अधीक्षक के पद शामिल हैं। कल आवेदन की अंतिम तिथि ह

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 10:16 AM
share Share

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड  ने विभिन्न पदों पर 2526 वैकेंसी निकाली है। रिक्त पदों में एमटीएस, कार्यालय सहायक, केंद्र अधीक्षक, प्रशिक्षक, सहायक केंद्र अधीक्षक के पद शामिल हैं। कल 5 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट bhartiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती भारत सरकार के कौशल विकास प्रशिक्षण नीति के तहत हो रही है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा ब्लॉक स्तर पर बीपीएनल पशुपालक कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने हैं। जिसके तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर पशुपालक, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम व निगम की अन्य योजनाओं को संचालित किया जाएगा। 

पदों का ब्योरा
1. केंद्र अधीक्षक    314
योग्यता - स्नातक
आयु सीमा - 25-45
मासिक वेतन- 18000 रुपये

2. सहायक केंद्र अधीक्षक    328
योग्यता - 12वीं पास
आयु सीमा - 21-40 वर्ष
मासिक वेतन- 15000

3. कार्यालय सहायक    314
योग्यता - 12वीं पास व टाइपिंग का ज्ञान।
आयु सीमा - 21-40
मासिक वेतन - 12000

4. प्रशिक्षक    942
योग्यता - कृषि , डेयरी में स्नातक या दो वर्षीय पशुधन डिप्लोमा। कम से कम तीन साल का अनुभव।
आयु सीमा - 21-40 वर्ष
मासिक वेतन - 15000

5. मल्टी टास्किंग स्टाफ    628
योग्यता - 10वीं पास
आयु सीमा - 21- 30
मासिक वेतन  - 10000
कुल पद    2526 पद

चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू।50 अंक की लिखित परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और रीजनिंग व कंप्यूटर से प्रश्न आएंगे।

आवेदन फीस (सभी वर्गों के लिए)
केंद्राधीक्षक - 945 रुपये , 
सहायक केंद्रीधीक्षक - 828
कार्यालय सहायक - 708
प्रशिक्षक - 591
एमटीएस - 472

नोटिफिकेशन के मुताबिक हर साल 10 फीसदी सैलरी बढ़ेगी। आवेदकों का निगम द्वारा 2.5 लाख का दुर्घटना बीमा फ्री किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें