जानें- कब तक जारी होंगे CBSE, यूपी, एमपी, राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, पढ़ें अपडेट्स
बिहार बोर्ड ने मार्च महीने में 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, अब CBSE, यूपी, मध्य प्रदेश बोर्ड समेत कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। आइए जानते हैं कब तक आएंगे रिजल
Board Exam Results 2024: भारत के ज्यादातर राज्यों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी है। जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। सबसे पहले बिहार बोर्ड ने मार्च 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE), और विभिन्न राज्य बोर्ड जैसे उत्तर प्रदेश बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, पश्चिम बंगाल बोर्ड, केरल बोर्ड, आंध्र प्रदेश बोर्ड और तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट घोषित होना है। आइए विस्तार से जानते हैं, इन परीक्षाओं के रिजल्ट कब- कब जारी होंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि अप्रैल के मिड तक यानी 15 अप्रैल तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं, पिछले साल रिजस्ट मई महीने में घोषित किए गए थे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे।
UP बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। अभी बोर्ड की ओर से नहीं बताया गय है कि रिजल्ट कब और किस समय पर घोषित होगा। इस साल, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 29,47,311 छात्र और इंटरमीडिएट के लिए 25,77,997 छात्र ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 55,25,308 थी। बता दें, पिछले साल रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे। जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मिलेगा।
CBSE बोर्ड रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई के मिड यानी 15 मई तक जारी हो सकता है। तारीख और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। पिछले साल रिजल्ट 15 मई को घोषित हुए थे। छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपना स्कोर देख सकेंगे।
तेलंगाना बोर्ड
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने टीएस इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित की थी। अब छात्र टीएस इंटर फर्स्ट ईयर और टीएस इंटर सेकंड ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रिजल्ट की अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी हो सकते हैं। हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
राजस्थान बोर्ड
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। रिजल्ट मई के महीने में जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट की कंफर्म तारीख नहीं बताई गई है।
CISCE बोर्ड
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) परीक्षा के रिजल्ट की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है नतीजे मई महीने में जारी हो सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड
महाराष्ट्र बोर्ड SSC और HSC का रिजल्ट मई 2024 के आखिरी सप्ताह या जून 2024 के पहले सप्ताह में हो सकता है। इस कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 26 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी की जाएगी।
पश्चिम बंगाल बोर्ड
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ((WBBSE)) द्वारा इस महीने मध्यमा या कक्षा 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद घोषित किए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।