Hindi Newsकरियर न्यूज़BNMU also announced the date of examinations see here the exam schedule of Bhupendra Narayan Mandal University

बीएनएमयू ने भी घोषित की परीक्षाओं की तिथि, यहां देखें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का एग्जाम शेड्यूल

रीक्षा नियंत्रक डॉ आरपी राजेश ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर सहित पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा 2021, पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2020 की परीक्षा भी होनी है।

Saumya Tiwari निज प्रतिनिधि, मधेपुराSun, 8 Jan 2023 11:03 AM
share Share

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सत्र नियमितीकरण को लेकर विभिन्न परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर और स्नातक सहित अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ आरपी राजेश ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर सहित पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा 2021, पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2020 की परीक्षा भी होनी है। उन्होंने बताया कि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट थर्ड स्पेशल की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा-2021 के परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है।

बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा 7 जनवरी 2023 से शुरू होगी एवं 16 फरवरी 2023 को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा में ऑनर्स पेपर को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में हिस्ट्री, फिलॉसफी, एआईएच, एलएसडब्लू एवं म्यूजिक पेपर को रखा गया है। ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, इकनॉमिक्स, रूरल इकनॉमिक्स, हिन्दी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन एवं बंगाली को, ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, जोगरफी, होम साइंस एवं एंथ्रोपोलॉजी को, ग्रुप डी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, जियोलॉजी ,स्टैटिक्स (आर्ट्स एंड साइंस) एवं कॉमर्स सब्जेक्ट को रखा गया है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली 9.30 से 12.30 तक होगी। दूसरी पाली 1.30 से 4.30 तक होगी।

ओल्ड कोर्स का परीक्षा केंद्र बना टीपी कॉलेज

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2020 ओल्ड कोर्स की परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2020 ओल्ड कोर्स की परीक्षा 25 जनवरी 2023 से शुरू होगी एवं 30 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। उक्त केंद पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, एमएल टी कॉलेज सहरसा, पीजी सेंटर सहरसा, पीजी बीएनएमयू नॉर्थ कैम्पस के स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें