Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihat B Ed CET: 90 attendance in B Ed Joint Entrance Examination

Bihat B.Ed CET: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 90 रही उपस्थिति

राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए शनिवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई। इसके साथ ही शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा हु

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाSun, 9 April 2023 08:16 AM
share Share
Follow Us on

राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए शनिवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई। इसके साथ ही शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई। पूरे राज्य में छात्रों की उपस्थिति 90 प्रतिशत रही। परीक्षा का रिजल्ट 21 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा निर्धारित समय 11 बजे से एक बजे तक हुई। पटना में 88.65 छात्रों की उपस्थिति रही। पटना में 53241 छात्रों में 47197 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस बार सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,84,233 अभ्यर्थियों में 96,698 महिला और 87,535 पुरुष थे। इनमें से 87,402 महिला और 74,517 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल 89.79 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शिक्षा शास्त्रत्त्ी के 255 अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा केंद्र दरभंगा में बनाया गया था। राज्य के 11 शहरों में कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। महिलाओं के लिए 144, पुरुषों के लिए 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ललित नारायण मिथिला विवि को लगातार चौथी बार सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विवि नामित किया गया है। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें