बिहार के टॉपर फैक्ट्री सिमुलतला स्कूल के आए बुरे दिन, सीटों के बराबर भी नहीं आए आवेदन
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने में विद्यार्थी रुचि नहीं ले रहे हैं। पहली बार सिमुलतला विद्यालय में 11वीं में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की गई लेकिन बाहरी विद्यार्थी भी यहां प
पटना। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने में विद्यार्थी रुचि नहीं ले रहे हैं। पहली बार सिमुलतला विद्यालय में 11वीं में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की गई लेकिन बाहरी विद्यार्थी भी यहां पढ़ाई करना नहीं चाहते हैं।
ऑनलाइन आवेदन में राज्य भर के 93 छात्रों ने ही आवेदन किया, जबकि कुल 94 सीटों पर नामांकन लिया जाना है। अधिक से अधिक छात्र ऑनलाइन आवेदन करें, इसके लिए बिहार बोर्ड ने कई बार तिथि को विस्तारित की।
हर साल छठी में भी दाखिले के लिए ली जाती है परीक्षा सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हर साल छठी कक्षा में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। कुल 120 सीटों पर नामांकन होता है लेकिन ये विद्यार्थी मैट्रिक उत्तीर्ण होने के बाद विद्यालय छोड़ देते हैं। आधे से अधिक छात्र हर साल 11वीं में कहीं और नामांकन लेते हैं। ऐेसे में हर साल 11वीं में सीटें रिक्त हो जाती हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।