BIHAR TET : सर्विलांस ब्यूरो की जांच में एक टीईटी रिजल्ट पर 5 की बहाली का खुलासा
एक सफल टीईटी (टीचर एजिबिलिटी टेस्ट) अभ्यर्थी के रिजल्ट पर चार-पांच शिक्षकों की बहाली की गई है। निगरानी ब्यूरो की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मजेदार बात यह है कि जिन चारों-पांचों शिक्षकों की...
एक सफल टीईटी (टीचर एजिबिलिटी टेस्ट) अभ्यर्थी के रिजल्ट पर चार-पांच शिक्षकों की बहाली की गई है। निगरानी ब्यूरो की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मजेदार बात यह है कि जिन चारों-पांचों शिक्षकों की बहाली हुई उनके नाम, रोल नंबर, रोल कोड व प्राप्तांक एक समान हैं। सरकार को अलग-अलग जिलों से ऐसी शिकायतें मिली थीं जिसके बाद निगरानी से जांच कराने का निर्णय लिया गया।
निगरानी जांच टीम ने फर्जी टीईटी रिजल्ट पर नौकरी करने के सबसे ज्यादा मामले पाए। निगरानी सूत्रों के मुताबिक अभी जांच पूरी भी नहीं हुई है और ऐसे एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। निगरानी को सूचना मिल रही है कि जो अभ्यर्थी बहाली की मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना सके उन्होंने फर्जी टीईटी अंक पत्र बनवाकर जमा कर दिया। इन अंकपत्रों की जांच की जा रही है। इस बारे में बिहार बोर्ड के स्तर से भी निगरानी को शिकायतें मिली हैं।
इसे भी पढ़ें : PGT के 6 पदों पर वकैंसी, 16 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू
चार-पांच माह पूर्व निगरानी टीम ने जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष 2011-12 के टीईटी रिजल्ट की सूची मांगी तो जांच में पता चला कि उसकी सीडी से छेड़छाड़ की गई है। आरोप है कि परीक्षा समिति के कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा टीईटी मेरिट लिस्ट में छेड़छाड़ की गई है। परीक्षा समिति ने इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी।
प्रमाणपत्रों की हो रही जांच
निगरानी विभाग अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकपत्र व सर्टिफिकेट की जांच कर रहा है। बिहार बोर्ड एवं संबंधित जिला शिक्षा विभाग से सूची आने पर जांच की जाएगी। जिनके अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली निकले हैं उनपर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।