Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar TET BSSTET : apply today registration begins BSEB Bihar Board BTET bihar special school teacher recruitment bsebstet

बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आज से, टीचरों के 7279 पदों पर होगी भर्ती

बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 2 दिसंबर से शुरू होंगे। प्राथमिक और मध्य विद्यालय मिलाकर कुल 7279 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 2 Dec 2023 07:12 AM
share Share

बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 2 दिसंबर से शुरू होंगे। प्राथमिक और मध्य विद्यालय मिलाकर कुल 7279 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें एक से पांचवीं के लिए 5534 और छठीं से आठवीं तक के लिए 1745 सीटें हैं। ऑनलाइन आवेदन बोर्ड वेबसाइट bsebstet.com पर 12 दिसंबर तक किया जाएगा। दो पेपर की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र एक से पांचवीं के लिए और दूसरा पत्र छह से आठवीं तक के लिए आयोजित होगा। दोनों ही पेपर 150 अंकों का होगा। सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और एक घंटा 50 मिनट की होगी। 

सामान्य, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए पेपर एक और दो में किसी एक के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 760 और दोनों पेपर के लिए 1140 शुल्क देने होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णांक
- सामान्य 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग 45.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5 फीसदी
- अनुसूचित जाति/जनजाति 40 फीसदी
- दिव्यांग 40 फीसदी
- महिला 40 फीसदी

30 अंकों के लिए 30 प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रथम पत्र के लिए सभी विषयों में 30 अंकों के लिए 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्रत्त्,भाषा (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला),भाषा दो (अंग्रेजी), गणित व पर्यावरण अध्ययन के विषय होंगे। वहीं द्वितीय पत्र के लिए गणित, विज्ञान अथवा सामाजिक विज्ञान में 60 अंकों के लिए 60 पूछे जाएंगे। बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्रत्त्, भाषा एक अनिवार्य (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला), भाषा दो अनिवार्य (अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, संस्कृत) के लिए 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें