Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar TET BSSTET 2023: Application started for Bihar Special School Teacher Eligibility Test know the exam pattern and difficulty level of questions

Bihar TET BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों का कठिनाई स्तर

BSSTET 2023: बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( बीएसटीईटी ) ऑनलाइन आवेदन आज, 2 दिसंबर से शुरू हो गए। बिहार टीईटी में डीएलएड व बीएड पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जानिए परीक्षा पैटर्न-

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 07:18 AM
share Share

Bihar TET BSSTET : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पेशल स्कूल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (बीएसटीईटी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर शुरू हो चुके हैं। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में 1 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। बिाहर बोर्ड स्पेशल टीईटी नोटिस के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 02-12-2023 से 22-12-2023 तक की अवधि में ऑनलाइन आवेदन पत्र व आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।

बिहार स्पेशल टीईटी 2023 में दो पेपर होंगे। कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए पेपर-2 होगा। दोनों पेपर में 150- 150 प्रश्न होंगे और इनके लिए सामान अंक भी निर्धारित हैं। परीक्षा में पूछा गया प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। पेपर-1 में 5 भागों में प्रश्न होंगे जबकि पेपर-2 में 4 भागों में प्रश्न होंगे।

BSSTET के पेपर में कठिनाई का स्तर:

परीक्षा की अवधि 150 मिनट यानी ढाई घंटे होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन कठिनाई का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रश्न भी पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन कठिनाई का स्तर उच्चतर माध्यमिक स्तर का होगा।

BSSTET आवेदन का डायरेक्ट लिंक- Apply Online
 

परीक्षा पैटर्न :
पेपर 1 का के विषय व अंक (150)
(i) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र ( विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ में) - 30 प्रश्न - 30 अंक
(ii) भाषा I अनिवार्य (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला में कोई एक )- 30 प्रश्न - 30 अंक
(iii) भाषा II अनिवार्य (अंग्रेजी)- 30 प्रश्न - 30 अंक
(iv) गणित- 30 प्रश्न - 30 अंक
(v) पर्यावरण- 30 प्रश्न - 30 अंक


पेपर 2 का के विषय व अंक (150)
(i) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र ( विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ में) - 30 प्रश्न - 30 अंक
(ii) भाषा I अनिवार्य (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला में कोई एक )- 30 प्रश्न - 30 अंक
(iii) भाषा II अनिवार्य (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू व बांग्ला) भाषा I में चुने गए विषय को छोड़कर।- 30 प्रश्न - 30 अंक
(iv) गणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक विज्ञान - 60 प्रश्न - 60 अंक


आयु सीमा - 37 वर्ष अधिकतम। 

योग्यता - स्पेशल एजुकेशन टीईटी में डीएलएड और बीएड करने वाले इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2007 के नियम से बिहार स्पेशल टीईटी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स:
सामान्य वर्ग - 50 %
पिछड़ा वर्ग - 45.5 %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 %
एससी, एसटी - 40 %
दिव्यांग - 40 %
महिला - 40 %
 

आपको बता दें कि बिहार स्पेशल टीईटी 2023 के जरिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए कुल 7279 पद सृजित किए गए हैं। वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पदों पर विशेष शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं। बिहार स्पेशल टीईटी का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें