Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar teachers will not get salary of strike period

बिहार के हड़ताली शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं मिलेगा

बिहार सरकार हड़ताली शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं देगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने गुरुवार को इस बाबत जिलों को आदेश दिया है कि हड़ताल की अवधि के लिए ‘नो वर्क नो पे' के...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 10 April 2020 06:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार हड़ताली शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं देगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने गुरुवार को इस बाबत जिलों को आदेश दिया है कि हड़ताल की अवधि के लिए ‘नो वर्क नो पे' के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए वेतनादि का भुगतान नहीं किया जाए।

फैसला
- हड़ताल से लौटने वालों को कार्यरत अवधि का वेतन देने का आदेश
- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को दिया आदेश

श्री महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी डीपीओ स्थापना व समग्र शिक्षा को आदेश दिया है कि हड़ताल से वापस लौटने वाले शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन का भुगतान किया जाए। हालांकि उन्होंने अपने आदेश में साफ-साफ कहा है कि कुछ अवधि तक हड़ताल पर रहने के उपरांत योगदान करने वाले शिक्षकों को फरवरी 2020 की कार्यरत अवधि एवं योगदान करने के उपरांत कार्य करने की अवधि के लिए वेतनादि का भुगतान किया जा सकता है। श्री महाजन ने जिलों को यह निर्देश उनके द्वारा कारणपृच्छा को स्पष्ट करते हुए दी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें