Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Result BPSC TRE 2 Name photo changed in Aadhaar card of teacher candidates within six months serious investigation

BPSC TRE 2 : शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में छह माह के अंदर नाम,फोटो बदला, गंभीरता से जांच

BPSC Bihar Teacher Result :बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण ​​​​​​​ में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में छह माह के अंदर नाम अथवा फोटो बदला गया है तो उसकी गंभीरता से जा

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 29 Dec 2023 07:12 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण बीपीएससी टीआरई 2.0  में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में छह माह के अंदर नाम अथवा फोटो बदला गया है तो उसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में जितने भी शिक्षकों ने योगदान किया है उनके चरणबद्ध थंब इंप्रेशन का मिलान किया जाएगा। इसके लिए मशीन मंगाई जाएगी। बीपीएससी में रखे गए (स्टोर) थंब इंप्रेशन से योगदान दिए हुए शिक्षकों का मिलान जाएगा। नए शिक्षक अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में आएंगे और उनका प्रथम इंप्रेशन का मिलान किया जाएगा। अभी तक एक लाख शिक्षकों ने योगदान किया है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में यह कार्य होगा। तीन मामले फर्जी पाये जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।

शिक्षा विभाग ने जिलों को कहा है कि अभ्यर्थी आएं तो एम-आधार एप पर जाकर संतुष्ट हो लें कि छह महीनों में आधारकार्ड में क्या बदलाव किये हैं। पूरा इतिहास देख लें। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र जारी किया है।

बीपीएससी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'हम जानते हैं कि कुछ टीआरई उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज अपलोड करने में बड़ी गलतियां की हैं। इसे सही करने के अंतिम अवसर के रूप में हमारा पोर्टल सफल उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा -
1.  टीआरई 1.0 सप्लीमेंट्री के लिए 30 दिसंबर से 1 जनवरी। 
2. टीआरई 2.0 के सफल अभ्यर्थियों के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें