Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Recruitment: University-colleges will soon get 4500 teachers appointment process will be completed soon

Bihar Teacher Recruitment: विश्वविद्यालय-कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 4500 शिक्षक, जल्द पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

राज्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को जल्द साढ़े चार हजार शिक्षक मिलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से पूरा कराया जाएगा।

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 29 March 2022 07:30 PM
share Share

Bihar Teacher Recruitment: राज्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को जल्द साढ़े चार हजार शिक्षक मिलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर इसकी नियुक्ति प्रक्रिया में दो सालों तक व्यवधान आया था। इस कारण इसमें विलंब हुआ। शिक्षा मंत्री मंगलवार को विधानसभा में भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण पर अपनी बात रख रहे थे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में शिक्षकों के 10 हजार 804 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 5555 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं। 1664 अतिथि शिक्षकों की भी सेवा ली जा रही है। इस तरह अभी 7219 शिक्षक कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से 4638 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। 16 विषयों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर लिया गया है, जिनकी नियुक्ति की जा रही है।

उच्च विद्यालय प्रबंध समिति गठन की रिपोर्ट जिलों से मंगवा लें
मंत्री ने कहा कि पूर्व में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विवि-कॉलेज शिक्षकों का चयन किया जाता था, जिसमें काफी विलंब होता था। इसलिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से नियुक्ति की जा रही है। पर, दुर्भाग्यवश वर्ष 2020 से ही कोरोना के चलते नियुक्ति प्रक्रिया बाधित रही। रामबली सिंह यादव के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को कहा कि कहां-कहां पर उच्च विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन नहीं किया गया है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलों से मंगवा लें।

संगीत शिक्षकों के लिए होगी पात्रता परीक्षा
हरिभूषण ठाकुर बचौल के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की पात्रता परीक्षा के आधार पर 759 पदों पर संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अभी छठे चरण की नियुक्ति चल रही है। इसके बाद सातवें चरण की प्रक्रिया चलेगी। ये दोनों चरण पूरा कर लिए जाने के बाद संगीत शिक्षकों की नई नियु्क्ति के लिए भी पात्रता परीक्षा ली जाएगी।

छठे चरण की प्रक्रिया जल्द पूरा नहीं कर पाने का मलाल
शिक्षा मंत्री ने एक पूरक सवाल पर कहा कि सरकार चाहकर भी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं कर पा रही है। इसका हमलोगों को मलाल है। इस मामले में न्यायिक आदेश आ गया है, जिसमें जो इस नियुक्ति के लिए पात्रता नहीं रखते थे, उन्हें भी शामिल करने की बात कही गई है। सरकार ने हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि हमें अभी छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने दीजिए। आगे की नियुक्ति में नये पात्रता वाले को शामिल करेंगे, जिसमें उम्र में छूट भी दी जाएगी। हरिभूषण ठाकुर के एक अन्य सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिन अनुमंडलों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां इसकी स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। आगे के चरणों में अन्य जगहों पर भी डिग्री कॉलेज स्थापित करने पर सरकार विचार करेगी।

विश्वविद्यालय शिक्षकों से जुड़े तथ्य:
शिक्षकों के स्वीकृत पद 10, 804
कार्यरत शिक्षक 5555
4638 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें