Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Recruitment: STET is not a merit list for teacher appointment - Education Minister Vijay Choudhary

Bihar Teacher Recruitment : शिक्षक नियुक्ति की मेधा सूची नहीं है एसटीईटी- शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

Bihar STET 2019 Result: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ-साफ कहा है कि एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यह समझना चाहिए कि यह पात्रता परीक्षा की मेधा सूची है, नियुक्ति की मेधा सूची नहीं है।...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 29 June 2021 08:10 PM
share Share

Bihar STET 2019 Result: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ-साफ कहा है कि एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यह समझना चाहिए कि यह पात्रता परीक्षा की मेधा सूची है, नियुक्ति की मेधा सूची नहीं है। मंगलवार को एसटीईटी उत्तीर्ण एवं मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण एवं मेधा सूची में हैं, उनकी स्थिति पूर्ववत बरकरार है। उन्हें कोई मेधा सूची से बाहर नहीं कर सकता है।

शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षक पद पर नियुक्ति नियोजन इकाई द्वारा तैयार मेधा सूची के आधार पर होनी है न कि एसटीईटी पात्रता की मेधा सूची के आधार पर। कहा कि नियुक्ति हेतु मेधा सूची तो नियोजन प्राधिकार मसलन, विभिन्न जिला परिषद एवं नगर निकायों द्वारा रिक्तियों के विज्ञापन के बाद तैयार की जाएगी एवं प्रकाशित की जाएगी। नियोजन इकाई द्वारा रिक्तियां कोटिवार विज्ञापित की जाएंगी, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। नियुक्ति की मेधा सूची इकाईवार, आवेदन करने वाले उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आधार पर अलग-अलग तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र हैं। उन्होंने अपील की है कि एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किसी के बहकावे या उकसावे में आकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सभी अभ्यर्थियों के प्रति न्याय करने हेतु सजग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें