Bihar Teacher Recruitment : 30020 हाईस्कूल, प्लस टू शिक्षकों की छठे चरण की नियुक्ति का शेड्यूल जारी
Bihar Teacher Recruitment : बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में 30020 हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षकों की भर्ती के लिए छठे चरण की नियुक्ति का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक भर्ती...
Bihar Teacher Recruitment : बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में 30020 हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षकों की भर्ती के लिए छठे चरण की नियुक्ति का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक भर्ती शेड्यूल के अनुसार, 8 जुलाई 2021 से 13 अगस्त 2021 तक नियोजन से सम्वन्धित गतिविधियां चलेगी। वहीं 13 अगस्त 2021 के बाद से जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी और नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा शुक्रवार की शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन नियोजन इकाइयों में दिव्यांगों के नए आवेदन पड़े हैं और जहां नहीं पड़े हैं, दोनों के लिए एक ही शिड्यूल जारी हुआ है। जिन नियोजन इकाइयों में जहां तक की गतिविधि हो चुकी है, वह निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक आगे के कार्यक्रम को पूर्ण करेंगी। 13 अगस्त तक की निर्धारित तालिका का कार्य पूर्ण होने के बाद जिलास्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण के लिए के लिए तिथि का निर्धारण अलग से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 3 मार्च को पटना हाईकोर्ट की ओर से वाद को निपटाते हुए आदेश दिया गया था कि छठे चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए। न्यायालय के आदेश के अनुसार, इस भर्ती के तहत 11 जून से 25 जून 2021 तक दिव्यांगजनों के लिए फिर से आवेदन लेना था।
न्यायालय के आदेश के आद बिहार एसटीईटी 2019 के 12 विषयों का परिणाम 12 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था। इसमें कुल 24599 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को विभागीय सभागार में रिजल्ट जारी किया था। शिक्षा मंत्री ने बताया था कि एसटीईटी के पहले पेपर में 16068, जबकि पेपर-2 में 8531 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं एसटीईटी 2019 के शेष तीन विषयों का रिजल्ट मई में जारी किया जाना था, लेकिन यह 23 जून को जारी किया गया गया।
शिक्षक नियोजन शेड्यूल -
औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी - 08-07-2021 तक
औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन - 10-07-2021 तक
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन - 12-07-2021 तक
औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति - 28-07-2021 तक
आपत्तियों का निराकरण - 30-07-2021 तक
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन - 31-07-2021 तक
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान - 04-08-2021 से 06-08-2021 तक
जिला परिषद की नियोजन समिति द्वारा नियोजन सूची का अनुमोदन - 10-08-2021 तक
नियोजन ईकाई की ओर से मेधा सूची सार्वजनिक करना - 12-08-2021 तक
अनुमोदित/चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट पर विषयवार, विद्यालयवार प्रकाशित करना - 13-08-2021 तक
इसके बाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।