Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Recruitment: Only 1-1 candidates came on 21 vacancies in Physics and 17 in Mathematics

बिहार शिक्षक नियोजन: भौतिकी में 21 और गणित में 17 रिक्तियों पर 1-1 अभ्यर्थी ही आए

शिक्षक नियोजन के लिए काउंटर लगाये गये थे। अभ्यर्थी का इंतजार भी हो रहा था लेकिन नियोजन के लिए अभ्यर्थी काफी कम उपस्थित हुए। कई विषयों में अभ्यर्थी आए ही नहीं। एसके मेमोरियल हॉल में उच्च माध्यमिक के...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाWed, 9 Feb 2022 06:29 AM
share Share

शिक्षक नियोजन के लिए काउंटर लगाये गये थे। अभ्यर्थी का इंतजार भी हो रहा था लेकिन नियोजन के लिए अभ्यर्थी काफी कम उपस्थित हुए। कई विषयों में अभ्यर्थी आए ही नहीं। एसके मेमोरियल हॉल में उच्च माध्यमिक के शिक्षक नियोजन में मंगलवार को यह दिखा। भौतिकी में 21 रिक्तियों के लिए तीन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन एक अभ्यर्थी उपस्थित हुआ। गणित में 17 रिक्तियों के लिए तीन अभ्यर्थी बुलाये गये थे पर एक अभ्यर्थी आया। वहीं उर्दू और उद्यमिता में तो एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। ज्ञात हो कि नगर निगम अंतर्गत उच्च माध्यमिक में पांच विषयों में रिक्तियों से कम अभ्यर्थी हैं। इनमें भौतिकी और गणित के अलावा रसायन शास्त्रत्त्, अंग्रेजी और मनोविज्ञान विषय शामिल हैं। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक नियोजन के लिए प्रमाणपत्र जांच के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 33 विषयों के लिए 417 रिक्तियां घोषित की गयी थीं। इसके लिए 5595 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 1445 अभ्यर्थी आए।

सबसे ज्यादा भीड़ सामाजिक विज्ञान में : माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की बात करें तो सबसे ज्यादा सामाजिक विज्ञान में 3361 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें लगभग दो हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जबकि सामाजिक विज्ञान के लिए सिर्फ 23 रिक्तियां हैं। इसके अलावा उच्च माध्यमिक के लिए इतिहास में 350 में 99 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

देर शाम तक चली प्रमाणपत्रों की जांच : सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। इसके बाद आवेदकों की बीएड डिग्री के अलावा मैट्रिक और इंटर प्रमाणपत्र, एसटीईटी प्रमाणपत्र की जांच की गई। पूरी प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। पटना जिला शिक्षा कार्यालय और नगर निगम की तरफ से विषयवार काउंटर बनाए गये थे। हर काउंटर पर तीन-तीन कर्मी प्रमाणपत्रों की जांच कर रहे थे।

4150 अभ्यर्थी का आवेदन रद्द :

डीईओ कार्यालय की मानें तो जो अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित नहीं हुए, उनके आवेदन को रद्द कर दिये गये। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मिलाकर 4150 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें उच्च माध्यमिक में 901 अभ्यर्थी की जगह 267 और माध्यमिक में 4694 की जगह 1178 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें