Bihar Teacher Recruitment: 25 हजार से अधिक प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को 25 हजार से अधिक प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देर शाम तक जिलों में नियुक्ति पत्र जारी किया गया।...
राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को 25 हजार से अधिक प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देर शाम तक जिलों में नियुक्ति पत्र जारी किया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जाने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। मालूम हो कि कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 42,047 है।
मंत्री ने यह भी कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है, वे चाहें तो तत्काल संबंधित विद्यालय में योगदान कर सकते हैं। जिनके प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो पाई है, उन्हें भी जांच होते ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। मालूम हो कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश था कि 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू करें। वर्ष 2019 में ही उक्त नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। न्यायालय में मामला जाने और विभिन्न कारणों से लगातार नियुक्ति का कार्य लंबित चला आ रहा था। शिक्षा विभाग ने कई बार विशेष उल्लेख कर न्यायालय से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की इजाजत प्राप्त की। इसके बाद विभिन्न नियोजन इकाइयों के द्वारा पारदर्शी तरीके से काउंसिलिंग कर मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अब इनके प्रमाणपत्रों की जांच कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश मुख्यालय से लगातार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।