Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar sub inspector exam 2017 No information of question paper leak on March 11 says Minister

Bihar sub inspector exam 2017: 11 मार्च को हुई दारोगा परीक्षा प्रश्नपत्र लीक की सूचना नहीं : मंत्री

राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दारोगा भर्ती के लिए 11 मार्च को हुई परीक्षा के पहले इसके प्रश्नपत्र लीक होने को कोई सूचना नहीं है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 34 जिलों के 708 और...

हिन्दुस्तान ब्यूरो पटनाThu, 22 March 2018 08:24 AM
share Share

राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दारोगा भर्ती के लिए 11 मार्च को हुई परीक्षा के पहले इसके प्रश्नपत्र लीक होने को कोई सूचना नहीं है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 34 जिलों के 708 और पटना के 33 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। 

परीक्षा के दिन आयोग में कंट्रोल रूम भी बना था, जिसमें भी किसी जिले से प्रश्नपत्र लीक होने की आधिकारिक सूचना नहीं आई। बुधवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जवाब में यह जानकारी मंत्री ने दी। 

उन्होंने यह भी कहा कि 16 मार्च को दारोगा अभ्यर्थियों पर पटना में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया था। न ही कोई प्रदर्शनकारी जख्मी हुआ था। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को करीब एक बजे 500 की संख्या में अभ्यर्थी पुनपुन सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर एनआईटी मोड़ से अशोकराज पथ होते हुए करगिल चौक तक रैली निकाली थी। 

वहां पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी ने अभ्यर्थियों को समझाया कि सरकारी अनुमति के बिना जुलूस निकालना गैर कानूनी है। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और आवागमन बाधित कर दिये। आने-जाने वाले लोगों और पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिससे कई लोग जख्मी हो गए और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ प्रदर्शनकारियों को पकड़ा गया और कुछ भागने में सफल रहे। विनय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, समीर महासेठ और फराज फातमी ने ध्यानाकर्षण में यह मामला उठाया था और परीक्षा रद करने की मांग की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें