Bihar STET: रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र 10 तक पूर्ण करें आवेदन
Bihar STET bsebstet2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के आवेदन भरने से वंचित वैसे छात्र को एक मौका दिया है जो पहले से पंजीयन करवा चुके हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के आवेदन भरने से वंचित वैसे छात्र को एक मौका दिया है जो पहले से पंजीयन करवा चुके हैं।
जिन्होंने अब तक आवेदन पत्र पूर्ण नहीं किया है और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, वे bsebstet2024. com पर आठ से 10 जनवरी तक अपूर्ण आवेदन पत्र पूर्ण कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। 10 तारीख के बाद परीक्षा शुल्क लंबित रहने पर उनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। वैसे आवेदकों की सूची समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ समिति ने कहा है आवेदन पत्र भरने वाले आवेदकों का डमी एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर 12 से 17 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। इस दौरान डमी एडमिट कार्ड छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। डमी एडमिट कार्ड में अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित आवेदक अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट पर 17 जनवरी तक डमी एडमिट कार्ड में मुद्रित विवरणों का त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
त्रुटि सुधार के क्रम में जिन आवेदकों की कोटि में परिवर्तन होता है तो उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की राशि भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग कोटि के आवेदक कोटि सुधारोपरांत अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की अंतर राशि एक पेपर के लिए 200 रुपये एवं दोनों पेपर के लिए 300 रुपये ऑनलाइन से 17 जनवरी तक जमा करना होगा। अन्यथा सुधार का दावा मान्य नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।