Bihar STET : किसी विषय में आधे फेल तो किसी में 98 फीसदी पास, जानें पेपर-1 व पेपर-2 का विषयवार रिजल्ट
Bihar STET Result: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं यानी 79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
Bihar STET Result : बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी (एसटीईटी) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं यानी 79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर-1 का रिजल्ट 82.90 फीसदी और पेपर-2 का 74.37 फीसदी रहा। बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों में एसटीईटी की परीक्षा एक साथ आयोजित की थी। इस परीक्षा में पेपर-1 में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे।
यहां जानें पेपर-1 और पेपर-2 में विषयवार कितने कितने अभ्यर्थी पास हुए
Bihar STET Result Live : पेपर-1 में विषयवार पास अभ्यर्थियों की संख्या
पेपर-1
हिंदी - परीक्षा में बैठने वाले 23418 में से 20712 अभ्यर्थी पास। यानी 88.44 फीसदी पास
उर्दू - 4616 में से 4178 पास। 90.51 फीसदी पास।
इंग्लिश - परीक्षा में बैठने वाले 14461 में से 13146 अभ्यर्थी पास। 90.91 फीसदी पास।
मैथ्स - परीक्षा में बैठने वाले 59367 में से 52447 अभ्यर्थी पास। 88.34 फीसदी पास।
साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 31871 में से 26764 अभ्यर्थी पास। 83.98 फीसदी पास।
सोशल साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 74354 में से 62696 अभ्यर्थी पास। 84.32 फीसदी पास।
अरबी - 150 में से 147 पास। 98 फीसदी पास।
फिजिकल एजुकेशन - 9150 में से 6130 पास। 66.99 फीसदी पास।
म्यूजिक - 15731 में से 7313 पास। 46.49 फीसदी पास
फाइन आर्ट्स - 2285 में से 1647 पास। 72.08 फीसदी पास।
पेपर-2 में विषयवार पास अभ्यर्थियों की संख्या
हिंदी - परीक्षा में बैठने वाले 15252 में से 11936 अभ्यर्थी पास। यानी 78.26 फीसदी पास
इंग्लिश - परीक्षा में बैठने वाले 6788 में से 4894 अभ्यर्थी पास। 72.10 फीसदी पास।
मैथ्स - परीक्षा में बैठने वाले 7772 में से 4448 अभ्यर्थी पास। 57.23 फीसदी पास।
फिजिक्स - परीक्षा में बैठने वाले 5068 में से 3271 अभ्यर्थी पास। 64.54 फीसदी पास।
केमिस्ट्री - परीक्षा में बैठने वाले 4412 में से 2356 अभ्यर्थी पास। 53.40 फीसदी पास।
जूलॉजी - परीक्षा में बैठने वाले 5591 में से 4253 अभ्यर्थी पास। 76.07 फीसदी पास।
हिस्ट्री - 18836 में से 15077 पास। 80.04 फीसदी पास।
पॉलिटिकल साइंस - 9063 में से 8507 पास। 93.87 फीसदी पास।
कंप्यूटर साइंस - 19817 में से 10180 पास। 51.37 फीसदी पास।
सोशोलॉजी - 4520 में से 3742 पास। 82.79 फीसदी पास।
इकोनॉमिक्स - 6408 में से 5794 पास। 90.42 फीसदी पास।
होम साइंस - 2495 में से 2333 पास। 93.51 फीसदी पास।
म्यूजिक - 3026 में से 2459 पास। 81326 फीसदी
बॉटनी - 84.72 फीसदी रिजल्ट
Bihar STET Result: कैसे चेक करें एसटीईटी रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि से नतीजे चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन आईडी ही उनका यूजर आईडी है और जन्मतिथि ही पासवर्ड है। जन्मतिथि को dd-mm-yyyy फॉर्मेट से डालना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।