Bihar STET रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद, इससे पहले ठग कर रहे एसटीईटी अभ्यार्थियों को फोन
अब तक की जांच में यह भी पता चला कि कई दूसरे राज्यों में भी इस साइबर ठग गिरोह ने अपना जाल फैला रखा था और दूसरे राज्यों के लोगों से भी ठगी की थी। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। संबंधित राज्यों को भी इनकी ग
Bihar STET Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले ठग एसटीईटी अभ्यार्थियों को फोन कर नंबर बढ़वाने का लालच दे रहे हैं। अभ्यार्थी इस तरह के किसी लालच में न फंसे। बिहार एसटीईटी रिजल्ट की घोषणा वेबसाइट bsebstet.com पर की जाएगी। एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करके चेक कर सकेंगे। एसटीईटी अभ्यर्थियों को फोन कर ठगने वाले गिरोह के चार शातिरों को आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने गुरुवार की शाम को नवादा जिले शाहपुर ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर शिशुपाल कुमार, कन्हैया प्रसाद, मोमो की दुकान चलाने वाले श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार किया है। ये सभी शाहपुर और पास के पार्वती गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 5 लाख 50 हजार रुपये कैश, एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची (इसमें इनके रोल और मोबाइल नंबर दोनों मौजूद हैं) और लोन देने के लिए लोगों को फोन करने वालों की लिस्ट शामिल है। साइबर ठगी के इस संगठित गिरोह को शिशुपाल कुमार और कन्हैया प्रसाद चलाता था। ये दोनों नवादा के शाहपुर के ही रहने वाले हैं। शातिर एसटीईटी अभ्यर्थियों को फोन कर बताते थे कि उनके नंबर कम आ रहे हैं। अगर वे नंबर बढ़वाना चाहते हैं तो इसके लिए पैसे देने होंगे। इसके अलावा यह गिरोह कई लोगों को लोन दिलाने के नाम पर भी फोन कर ठगता था। ईओयू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों में सुबोध राउत, चंदन कुमार, इसी शहर में फर्जी सिम बेचने वाला नेहा टेलीकॉम का मालिक गौतम शाह, प्रियांशु कुमार एवं हिमांशु कुमार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।