Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET Result 2023: BSEB Secondary Teacher Eligibility Test Result today can be checked in 4 steps

Bihar STET Result 2023: बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट जारी, 4 स्टेप्स में करें चेक

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर चेक किए जा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Oct 2023 03:12 PM
share Share

Bihar STET Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आज, 3 अक्टूबर 2023 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसटीईटी में 79% अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि सीबीटी माध्यम से हुई इस परीक्षा के नतीजे सबसे तेज 15 दिन के अंदर जारी किए गए। एसटीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर दोपहर बाद 2.30 बजे जारी किए गए। इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को जानकारी दी है। एसटीईटी 2023 के लिए पेपर-1 व पेपर-2 के लिए कुल 4 लाख 28 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं परीक्षा में कुल 376177 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 300726 सफल हुए हैं।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में असफल हुए हैं वे निराश न हों। क्योंकि समिति ने अब एसटीईटी का आयोजन साल में दो बार कराने का फैसला किया है। अभ्यर्थी तैयारी करें और अगली परीक्षा में शामिल हों।

एसटीईटी रिजल्ट 4 स्टेप्स में ऐसे चेक करें:
1- बिहार एसटीईटी की वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक STET 2023 Result पर क्लिक करें।
3- रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से लॉगइन करें।
4- बिहार एसटीईटी रिजल्ट व मार्क्स आपके सामने होंगे। रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

 

आपको बता दें कि एसटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड से 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया गया था। एसटीईटी पेपर-1 और एसटीईटी पेपर-2 को मिलाकर इस परीक्षा में कुल 4 लाख 28 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। पहली बार एसटीईटी में एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी। इसमें पेपर-एक में 17 और पेपर-दो में 29 विषय शामिल थे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड एसटीईटी का आयोजन कक्षा 9, 10, 11 और 12 में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने के लिए किया जाता है।


बिहार एसटीईटी पासिंग मार्क कटऑफ प्रतिशत:
सामान्य - 50 %
पिछड़ा वर्ग - 45.5 %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 %
एससी, एसटी - 40 %
दिव्यांग - 40 %
महिला - 40 %

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें