Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET: now bihar board will conduct STET re exam in online mode BSEB gets nitish government education department nod

Bihar STET : बिहार बोर्ड को मिली मंजूरी, अब ऑनलाइन ली जाएगी एसटीईटी की पुनर्परीक्षा

बिहार के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 की पुनर्परीक्षा अब ऑनलाइन...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटनाFri, 19 June 2020 09:17 PM
share Share

बिहार के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 की पुनर्परीक्षा अब ऑनलाइन ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। निदेशक ने कहा है कि एसटीईटी-19 की पुनर्परीक्षा आनलाइन विधि से बेल्ट्रान के माध्यम से कराई जाएगी। 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ऑनलाइन परीक्षा पर विभागीय सहमति से अवगत करा दिया है। उन्होंने बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक (विविध) को पत्र भेजा है। 

गौरतलब है कि राज्य हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 37440 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर के 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद बोर्ड ने जांच समिति गठित की थी और कमेटी की रिपोर्ट पर एसटीईटी-2019 को 16 मई 2020 को रद्द कर दिया गया था। 

इस माह के आरंभ में ही शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द एसटीईटी की पुनर्परीक्षा लेने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें