Bihar STET Exam : बिहार एसटीईटी में 8वीं 9वीं के सिलेबस से आए सवाल
Bihar STET : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी। पहले दिन के परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि...
Bihar STET : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी। पहले दिन के परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नों का पैटर्न बेहतर था। परीक्षा में आठवीं और नौंवी के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले जैमर काम करना शुरू दिया था। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा से वीडियो रिकॉडिग की गयी। पहले दिन तीन पाली में परीक्षा हुई। पटना के अलावा ग्यारह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इसमें भागलपुर, पूर्णिया, हाजीपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, छपरा, गया जिला शामिल है।
शहर के कई सेंटर पर परीक्षार्थियों के देर से पहुंचने के कारण उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो 30 फीसदी के लगभग छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी को ऑनलाइन परीक्षा को समझाने के लिए वीक्षक मौजूद थे। पटना में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक तरीके से हाजिरी ली गयी। जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को गेट पर ही उसे उतरवा दिया गया। इसके बाद सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई।
150 प्रश्न पूछे गये
परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। परीक्षार्थी विक्रम अमित ने बताया कि प्रश्न-पत्र का स्तर बेहतर था। हिन्दी विषय के सारे प्रश्न पूछने का तरीका सही था। विषय का गहराई से
अध्ययन करने वालों परीक्षार्थियों की परीक्षा बेहतर गयी होगी। आठवीं, नौवीं और 10वीं के सिलेबस से भी प्रश्न पूछे गये। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न एक-एक अंक के पूछे गये। छात्र पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने गणित से परीक्षा दी थी। सभी प्रश्न ठीक थे।
6:45 बजे से ही शुरू हो गया प्रवेश
पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा चार से शाम 6:30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी थी। इसके लिए सुबह से ही शहर के कई इलाकों में भीड़ थी। सुबह शहर के कई सेंटर पर 6:45 बजे से परीक्षार्थियों को एंट्री दी गयी। पहली पाली के लिए सात बजे से ही केंद्रों पर प्रवेश दिया जाने लगा।
सुबह आठ बजे से शुरू होगी परीक्षा
एसटीईटी के दूसरे दिन 10 सितंबर को प्रदेश भर से 14 हजार 954 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केवल एक पाली में सुबह आठ बजे से ली जायेगी। प्रदेश भर में 60 केंद्रों में से 50 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी। पटना जिला के सभी 35 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।