Bihar STET exam: परीक्षा सेंटर दूर बनाए जाने का विरोध
Bihar STET: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कोरोना काल में महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र दूर कर दिये जाने का खुलकर विरोध होने लगा है। इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग कई छात्र संगठनों ने...
Bihar STET: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कोरोना काल में महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र दूर कर दिये जाने का खुलकर विरोध होने लगा है। इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग कई छात्र संगठनों ने की है। शुक्रवार को बिहार बोर्ड के बाहर कई छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी सुधारने की मांग की। हालांकि, परेशान छात्रों को किसी से नहीं मिलने दिया गया। कई संगठनों ने एडमिट कार्ड जलाकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी ने कहा कि कोरोना काल में इतनी दूर परीक्षा केन्द्र दिया जाना कहीं से उचित नहीं है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए नजदीक में परीक्षा केन्द्र बनाया जाना चाहिए। इधर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि छात्रों की जिंदगी को सरकार ने गहरे संकट में डाल दिया है। जब परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने का समय आया तो परीक्षा ही कैंसिल कर दी गई। कोविड के दौरान परीक्षा ली जा रही है।
महिला अभ्यर्थियों को होम सेंटर की बजाय दूसरे शहरों में सेंटर दे दिया गया है, जबकि यातायात के साधन बन्द हैं और कोरोना का केस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हम मांग करते हैं कि छात्रों के होम सेंटर की व्यवस्था की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।