Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET exam 2020 : Computer and seat allocation will be random in Bihar STET exam check updates

Bihar STET : बिहार एसटीईटी परीक्षा में कंप्यूटर और सीट का आवंटन रैंडमली होगा

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की ऑनलाइन परीक्षा में कई एहतियात बरते जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का आवंटन रैंडमली होगा। इसके अलावा सीट आवंटन भी रैंडमली होगा। इससे कदाचार...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 2 Sep 2020 11:22 AM
share Share

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की ऑनलाइन परीक्षा में कई एहतियात बरते जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का आवंटन रैंडमली होगा। इसके अलावा सीट आवंटन भी रैंडमली होगा। इससे कदाचार पर रोक लगेगी। नौ से 21 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 12 जिलों में कुल 60 केंद्र बनाये गये हैं।  

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने के बाद पता चलेगा कि उन्हें किस कंप्यूटर पर बैठकर कर परीक्षा देनी है। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षा लेने वाली एजेंसी को दिशा निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि एसटीईटी पहली बार ऑनलाइन लिया जा रहा है। इससे पहले 28 जनवरी को ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर दी गई थी, क्योंकि कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र और सिलेबस को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों की फोटो खींची जायेगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड की जांच एजेंसी द्वारा करवायी जायेगी। केंद्र में प्रवेश केवल एडमिट कार्ड के साथ दिया जायेगा। 

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए संबंधित एजेंसी ही वीक्षक नियुक्त करेगी। वीक्षक को परीक्षा के दौरान मोबाइल या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स रखने या इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी।  कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र तथा बहुविकल्पीय उत्तर को कंप्यूटर पर आसानी से छात्र देख सकें, इसके लिए एजेंसी को निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा छात्रों को चयनित विकल्प पर क्लिक करने की प्रक्रिया भी एजेंसी बतायेगी। बोर्ड की मानें तो हर जिला में नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक परीक्षा केंद्र से सभी पालियों में कदाचार के कारण निष्कासित परीक्षार्थी की रिपोर्ट बोर्ड के पास भेजनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें