Bihar STET : 13 साल में तीन बार हुई है एसटीईटी, अब साल दो बार होगी, कैलेंडर इस महीने में होने वाला है जारी
बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कई ऐसे विषय है जिसके लिए शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एसटीईटी साल में दो बार लेने का निर्णय लि
Bihar STET: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के आगामी परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड कैलेंडर जारी करेगा। कैलेंडर के माध्यम से साल में किस-किस महीने एसटीईटी ली जाएगी, इसकी जानकारी दी जाएगी। इसको लेकर आवेदन करने की तिथि भी जारी होगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। एसटीईटी 2023 का परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अगले साल से दो बार एसटीईटी आयोजित की जाएगी। वर्ष 2023 में अब एसटीईटी नहीं होगा। अब आगे वर्ष 2024 से साल में दो बार एसटीईटी ली जाएगी।
बता दें कि बिहार बोर्ड हर साल वार्षिक कैलेंडर जारी करता है। वार्षिक कैलेंडर में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के साथ तमाम प्रतियोगी परीक्षा की भी जानकारी बोर्ड देता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार वार्षिक कैलेंडर 15 दिसंबर के पहले जारी कर दिया जाएगा। इसमें आगामी वर्ष 2024 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तमाम जानकारी होगी। इसके साथ ही एसटीईटी 2024 के लिए भी कैलेंडर जारी होगा। कैलेंडर के माध्यम से अभ्यर्थियों को पता चलेगा कि एसटीईटी कब ली जाएगी।
13 साल में तीन बार एसटीईटी, अब हर साल दो बार
बता दें कि एसटीईटी पिछले 13 साल में तीन बार आयोजित हुई। सबसे पहले वर्ष 2011 में आयोजन हुआ। इसके बाद 2019 में, लेकिन प्रश्न पत्र लिक होने के बाद उसे रद्द कर फिर ऑनलाइन मोड में 2020 में परीक्षा हुई। इसके बाद तीसरी बार सितंबर 2023 में परीक्षा ली गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब हर साल एसटीईटी का आयोजन दो बार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।