बिहार एसटीईटी की रद्द हुई परीक्षा 26 फरवरी को होगी
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा में जिन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी, उन केंद्रों की परीक्षा 26 फरवरी को ली जायेगी। इसमें पटना के एएन कॉलेज...
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा में जिन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी, उन केंद्रों की परीक्षा 26 फरवरी को ली जायेगी। इसमें पटना के एएन कॉलेज की द्वितीय पाली, एलपी साही इंटर कॉलेज पताही मुजफ्फरपुर, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज, आरएम कॉलेज सहरसा की प्रथम पाली की परीक्षा शामिल हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा केंद्र शामिल है। इन केंद्रों की परीक्षा 26 फरवरी को ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे और दूसरी पाली दो से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए दुबारा प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षार्थी 17 फरवरी से समिति की वेबसाइट www.bsebstet2019.in से प्रवेश पत्र अपलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।