Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET: BSEB Bihar Board BSTET Revised result of some subjects released at biharboardonline

Bihar STET : बिहार एसटीईटी का कुछ विषयों का संशोधित रिजल्ट जारी, फिजिक्स का भी कभी भी संभव

बिहार एसटीईटी 2019 का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। एसटीईटी पेपर-1 सामाजिक विज्ञान, पेपर-2 कंप्यूटर साइंस व अन्य विषयों का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। फिजिक्स का नया रिजल्ट जल्द आएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 12:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एसटीईटी ) 2019 का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। हाईकोर्ट में याचिका के आलोक में एसटीईटी पेपर-1 सामाजिक विज्ञान, पेपर-2 कंप्यूटर साइंस व अन्य विषयों का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। क्लैरिकल मिस्टेक सुधार के बाद संशोधित परिणाम जारी किया गया है। छात्र बिहार बोर्ड एसटीईटी की वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर संशोधित रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की वेब कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसटीईटी फिजिक्स का संशोधित रिजल्ट आज 9 नवंबर के बाद जारी किया जाएगा। बिहार राज्य शिक्षक पत्रता परीक्षा (STET) राज्य के सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में टीचर बनने की योग्यता परीक्षा है।

बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी रिजल्ट कार्ड 2023
बिहार बोर्ड ने स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) परीक्षा 2023 का रिजल्ट कार्ड यानी परिणाम की वेब कॉपी जारी कर दी है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  results.biharboardonline.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि एसटीईटी का सर्टिफिकेट नहीं रहने के कारण उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के अभ्यर्थी पंजीयन नहीं कर पा रहे थे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन अक्टूबर को एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया था, लेकिन जल्द ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट से हटा देने के कारण लाखों अभ्यर्थी अपना अंक पत्र डाउनलोड नहीं कर सके।

बिहार एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जल्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार एसटीईटी 2024 का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। इसका आयोजन पहली बार 2011 में किया गया था। इसके बाद 2019 में और फिर तीसरी बार एसटीईटी का आयोजन 2023 में किया गया। बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब एसटीईटी का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। 

एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर पास करने वाले प्राइमरी और अपर स्कूलों में दूसरा पेपर पास करने वाले सीनियर सेकेंडरी यानी 9वीं और 10वीं क्लास के सरकारी टीचर बनने की अर्हता हासिल करते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें