Bihar STET : बिहार एसटीईटी महिला परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर
बिहार बोर्ड ने 9 से 21 सितंबर तक होने वाले एसटीईटी का प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। कोरोना संकट के इस दौर में महिला परीक्षार्थियों का सेंटर...
बिहार बोर्ड ने 9 से 21 सितंबर तक होने वाले एसटीईटी का प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। कोरोना संकट के इस दौर में महिला परीक्षार्थियों का सेंटर 350 से 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। पुरुष परीक्षार्थियों के साथ भी यही किया गया है। पटना की ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोपालगंज, बिहारशरीफ व नवादा दिया गया है। इसके अलावा मधेपुरा, सुपौल, बांका, नालंदा, मुजफ्फरपुर की महिला परीक्षार्थियों का सेंटर पटना दिया गया है। दिव्यांगों को भी नजदीक सेंटर नहीं मिल सका। औरंगाबाद के दिव्यांग अभ्यर्थी छोटू सिंह का परीक्षा केंद्र बिहारशरीफ दिया गया है।
बीएड उत्तीर्ण छात्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं के लिए गृह जिले में सेंटर देने की मांग की है। इस संबंध में बोर्ड का पक्ष जानने के लिए अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई पर फोन और व्हाट्सएप पर भी कोई जवाब नहीं मिला।
दूर जाना परेशानी का सबब, संक्रमण का भी खतरा
कोरोना काल में दूर जाकर परीक्षा देना महिला अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कई के बच्चे काफी छोटे हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। दूसरे शहर में जाने से लेकर ठहरने में भी परेशानी है। पिछली बार 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी। तब महिला अभ्यर्थियों के लिए गृह जिले में ही अलग केंद्र बनाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।