Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET : Bihar Education Minister said like ctet tet bihar STET certificate will be valid for life

Bihar STET : बिहार शिक्षा मंत्री का ऐलान, आजीवन मान्य होगा एसटीईटी का सर्टिफिकेट

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने पर सात साल के बदले जीवन भर उसकी मान्यता रहेगी। केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार इस व्यवस्था को लागू करेगी। राज्य सरकार को केवल केंद्र से विधिवत पत्र या आदेश मिलने...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 2 March 2021 04:03 PM
share Share

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने पर सात साल के बदले जीवन भर उसकी मान्यता रहेगी। केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार इस व्यवस्था को लागू करेगी। राज्य सरकार को केवल केंद्र से विधिवत पत्र या आदेश मिलने का इंतजार है। नवल किशोर यादव व सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंगलवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उतीर्ण होना अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र की वैद्यता अभी सात साल है। एसटीईटी 2012 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैद्यता जून 2019 में समाप्त हो रही थी। विभाग ने अगले दो वर्ष के लिए विस्तारित किया गया। संबंधित अभ्यर्थियों को उक्त नियोजन की कार्रवाई में सम्मिलत होने का अवसर दिया गया। एनसीटीई द्वारा कक्षा एक से आठ तक के लिए टीईटी प्रमाण पत्र की वैद्यता सात साल तक दी जाती है। 29 सितम्बर 2020 को एनसीटीई की आम सभा की बैठक की कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि टीईटी की वैद्यता जीवन भर किया जाए। इस कार्यवाही की प्रति वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन, इसे भविष्य के प्रभाव से लागू किया जाना है। यानी, पूर्व से जो टीईटी परीक्षा पास हैं, उनके प्रमाण पत्र की वैद्यता जीवन भर लागू करने से पहले विधिक परामर्श लिया जाना होगा। चूंकि एनसीटीई की ओर से लिए गए निर्णय को राज्य सरकार लागू करती है। इसलिए राज्य सरकार एसटीईटी के प्रमाण पत्र की वैद्यता के संबंध में भी एनसीटीई की ओर से लिए गए निर्णय को ही लागू किया जाएगा। 

सदस्यों के पूरक प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के चार फीसदी क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान को लागू करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। कोर्ट में दायर वाद में भी सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें