Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET Answer Key 2023: Last date to lodge objection on STET answer key today apply on bsebstet com

Bihar STET Answer Key 2023: एसटीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज, bsebstet.com पर करें आवेदन

Bihar STET Answer Key 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज एसटीईटी आंसर की 2023 पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर दी जाएगी। बिहार एसटीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने अंतिम तिथि 16 सितंब

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 Sep 2023 12:17 PM
share Share
Follow Us on

Bihar STET Answer Key 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज एसटीईटी आंसर की 2023 पर आपत्ति दर्ज  कराने की विंडो बंद कर दी जाएगी। बिहार एसटीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने अंतिम तिथि 16 सितंबर 2023 थी। जिन अभ्यर्थियों को एसटीईटी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर विकल्पों को लेकर आपत्ति हो तो वे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर आपत्ति दर्ज  करा सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी की डांस, शारीरिक शिक्षा और दर्शनशास्त्र विषय की आंसर की जारी की थी। अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स से एसटीईटी आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को 50 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क भी देना होगा। आपत्ति शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट  कार्ड या नेट बैंकिग से जमा कराया जा सकता है।

बिहार एसटीईटी आंसर की पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति: 
बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
कैंडिडेट्स लॉगइन लिंक पर क्लिक करें और लॉगइन डिटेल्स भरें।
अपना प्रश्न चूज करें और उसका उत्तर लिखें।
आपत्ति के संदर्भ में सबूत अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आपत्ति सब्मिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

बिहार बोर्ड एसटीईटी 2023 का आयोजन 2 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी की वेबसाइट देख सकते हैं।

STET Result Date 2023: बिहार एसटीईटी के परिणाम 'आंसर की' की आपत्तियां पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और  रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि एसटीईटी का रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें