Bihar STET Admit Card : कल से डाउनलोड करें बिहार एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड, आज फीस जमा करने की लास्ट डेट
Bihar STET Admit Card : बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) 2023 के लिए डमी प्रवेश पत्र 29 दिसंबर को जारी होगा। bsebstet.com पर यह तीन जनवरी तक उपलब्ध रहेगा।
Bihar STET Admit Card : बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) 2023 के लिए डमी प्रवेश पत्र कल 29 दिसंबर को जारी होगा। बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.bsebstet.com पर तीन जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। इस बीच अभ्यर्थी डमी प्रवेश पत्र देख सकते हैं और किसी तरह की त्रुटि होने पर उसमें सुधार कर सकते हैं। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, वे बोर्ड वेबसाइट पर 28 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए दो सौ और दोनों पेपर के लिए तीन सौ रुपया शुल्क देना होगा। अगर 3 जनवरी तक शुल्क जमा नहीं होता है तो ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा।
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।
पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी
पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।