Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET Admit Card: bseb Bihar Board has released dummy admit card of bstet bsebstet2024 for the fourth time

Bihar STET Admit Card : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी का चौथी बार डमी एडमिट कार्ड किया जारी

Bihar STET Admit Card : बिहार एसटीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चौथी बार डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 21 फरवरी तक यह डमी कार्ड उपलब्ध रहेगा।

वरीय संवाददाता पटनाFri, 16 Feb 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

Bihar STET Admit Card : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (एसटीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चौथी बार डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि www.bsebstet2024.com पर 21 फरवरी तक यह डमी कार्ड उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी को इसमें त्रुटि नजर आती है तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर त्रुटि में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी को अगर इसमें किसी तरह की त्रुटि नजर आती है तो सुधार के लिए साक्ष्य के साथ संबंधित संस्थान के प्रभारी के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन परीक्षार्थियों का अभी तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, वे 19 फरवरी तक हर हाल में शुल्क जमा कर दें।

डमी एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तिथि , समय की डिटेल्स नहीं दी गई होगी। ये सब फाइनल एडमिट कार्ड में होंगी। यह डमी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा। फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह की करेक्शन नहीं की जाएगी। त्रुटि के लिए अभ्यर्थी खुद ही जिम्मेदार होंगे।

एसटीईटी का एग्जाम पैटर्न
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी 
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी 
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी

पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

एसटीईटी जिले के 14 हजार अभ्यर्थियों का आया रिजल्ट
मुजफ्फरपुर जिले में 14 हजार अभ्यर्थियों का एसटीईटी का रिजल्ट भेजा गया है। 2019 और 2023 के एसटीईटी रिजल्ट वितरण का गुरुवार को शिडयूल जारी कर दिया गया। जिले में 17 फरवरी से रिजल्ट का वितरण किया जाएगा। 3 अक्टूबर को एसटीईटी का रिजल्ट निकला था। डीईओ अजय कुमर सिंह ने बताया कि 17, 19, 20 और 21 फरवरी को रिजल्ट का वितरण किया जाएगा। वर्ष 2019 के कुछ विषय का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को पूर्व में प्राप्त मूल रिजल्ट कार्ड वापस करना जरूरी है। इसके बाद ही उन्हें संशोधित रिजल्ट दिया जाएगा। 2019 और 2023 दोनों के ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड के लिए आधार कार्ड एवं एडमिट कार्ड की मूल प्रति लेकर आना होगा। रिजल्ट कार्ड सिर्फ अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। रिजल्ट वितरण के लिए अभी धर्म समाज संस्कृत विद्यालय में स्थल का निर्धारण किया गया है, लेकिन वहा कोई अन्य परीक्षा को लेकर स्थल में बदलाव किया जाएगा। इसकी सूचना शुक्रवार को दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें