Bihar STET : 9वीं से 12वीं तक 37 हजार 440 अभ्यर्थी होंगे चयनित, जानें बिहार एसटीईटी की चयन प्रक्रिया
Bihar STET : बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के तहत 37 हजार 440 अभ्यर्थियों का चयन करेगा। यह जानकारी बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी है। बोर्ड की मानें तो माध्यमिक स्तर पर...
Bihar STET : बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के तहत 37 हजार 440 अभ्यर्थियों का चयन करेगा। यह जानकारी बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी है। बोर्ड की मानें तो माध्यमिक स्तर पर 25 हजार 270 और उच्च माध्यमिक स्तर पर 12 हजार 170 अभ्यर्थी चयनित होंगे। कुल पद के अनुसार ही मेधा सूची तैयार की जायेगी, जिससे नियुक्ति में आसानी होगी। ज्ञात हो कि दस साल बाद एसटीईटी लिया जा रहा है। इसमें 15 विषय को शामिल किया गया है। नौवीं से 12वीं तक बात करें तो सबसे ज्यादा अंग्रेजी, विज्ञान व गणित में अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। ज्ञात हो कि एसटीईटी की पुनर्परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा नौ से 21 सितंबर तक ऑनलाइन ली जायेगी। इससे पहले 28 जनवरी और 26 फरवरी की परीक्षा बिहार बोर्ड ने रद्द कर दी थी। कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी।
एसटीईटी में इस बार राज्य भर से दो लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें प्रथम पेपर (माध्यमिक) में एक लाख 81 हजार 738 और द्वितीय पेपर (उच्च माध्यमिक) में 65 हजार 503 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पेपर में 25 हजार 270 और द्वितीय पेपर में 12 हजार 170 अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुवैकल्पिक होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित है।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
- एसटीईटी 2019 में कुल पद बराबर विषयवार एवं कोटिवार मेधा सूची तैयार की जायेगी। इसमें उच्च प्राप्तांक से न्यून प्राप्तांक में किया जायेगा
- समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी में अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगी
- समान अंक व समान जन्मतिथि होने पर स्नातक और स्नातकोत्तर में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता मिलेगी
- समान अंक, समान जन्मतिथि, स्नातक और स्नातकोत्तर में समान अंक प्राप्त अभ्यर्थी में अंग्रेजी वर्गमाला के अनुसार अभ्यर्थी को मेधा सूची में शामिल किया जायेगा
विषयवार सीटें (नौवीं- दसवीं)
अंग्रेजी - 5054, गणित - 5054, विज्ञान - 5054, सामाजिक विज्ञान - 5054, हिन्दी - तीन हजार, संस्कृत - 1054, उर्दू - एक हजार
विषयवार सीटें (11वीं-12वीं)
अंग्रेजी - 2125, गणित - 2104, भौतिकी - 2384, रसायन शास्त्र - 2221, प्राणी विज्ञान - 723, वनस्पति विज्ञान - 835, कंप्यूटर साइंस - 1573, मैथिली - 105
सिलेबस जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में ऊहापोह
एसटीईटी की दोबारा परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सिलेबस को लेकर एक बार फिर से बेचैन हैं। इसका सिलेबस बोर्ड की ओर से जारी नहीं किये जाने से छात्र परेशान हैं। खासकर सामाजिक विज्ञान विषय को लेकर छात्र को काफी परेशानी हुई थी। छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस का मुद्दा भी उठाया था। इधर, बीएड उत्तीर्ण छात्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि बिहार बोर्ड ने अभी तक एसटीईटी का विषयवार सिलेबस जारी नही किया है,जिससे छात्रों में ऊहापोह की स्थिति है। बिहार बोर्ड से जल्द एसटीईटी का सिलेबस जारी करने की मांग की गई है ताकि अभ्यर्थी अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।