Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET: 31000 candidates will appear in Bihar Secondary Teachers Eligibility Test on the first day

Bihar STET : पहले दिन 31 हजार परीक्षार्थी देंगे बिहार एसटीईटी परीक्षा

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर से 31 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड ने हर दिन अलग-अलग परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र आवंटित...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 1 Sep 2020 08:46 AM
share Share

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 की पुनर्परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर से 31 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड ने हर दिन अलग-अलग परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र आवंटित किया है।  कुल 60 केंद्र बनाये गये हैं। पहले दिन 35 केंद्रों पर ही परीक्षा ली जायेगी। एसटीईटी में कुल दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। इसमें प्रथम पेपर में एक लाख 81 हजार 738 और दूसरे पेपर में 65 हजार 503 परीक्षार्थी शामिल हैं। पटना जिले में प्रथम पेपर में 17 हजार 571 और द्वितीय पेपर में आठ हजार 851 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में ये सारे परीक्षार्थी नौ से 21 सितंबर तक परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षार्थियों को उनके केंद्र के बारे में एडमिट कार्ड से जानकारी मिलेगी। बिहार बोर्ड की माने तो एडमिट कार्ड में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का नाम, समय, तिथि सारा कुछ रहेगा। परीक्षार्थी के लिए जारी दिशा निर्देश भी एडमिट कार्ड में रहेगा। इसके अलावा कोविड-19 को लेकर परीक्षा केंद्र पर क्या एहतियात बरतनी है। इसकी जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जायेगी।

नकल करने पर होंगे दंडित 
बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र नकल करते पकड़े गये तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी। वहीं नकल करने में सहयोग करने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में बिहार बोर्ड ने कई एहतियात बरते हैं।

चार दिन नहीं होगी परीक्षा
एसटीईटी नौ से 21 सितंबर तक निर्धारित है। इस बीच शनिवार और रविवार को परीक्षा नहीं ली जायेगी। बोर्ड की मानें तो 12 और 13 सितंबर के साथ 19 और 20 सितंबर को भी परीक्षा नहीं ली जायेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें