Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET 2024 Notification : bseb Bihar Board TET bsebstet2024 for teacher recruitment bsebstet apply

Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से, पढ़ें योग्यता समेत बड़ी बातें

Bihar STET 2024 : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन आज शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 तय की गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 06:07 AM
share Share

Bihar STET 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन 
आज शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे। एप्लाई करने का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव हो होने वाला है। शिक्षक बनना चाह रहे युवा www.bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 तय की गई है। बिहार एसटीईटी परीक्षा में पहले की तरह प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

यहां पढ़ें बिहार एसटीईटी 2024 से जुड़ी खास बातें

1. बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। 

2. पेपर-1 माध्यमिक
पेपर-1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक की परीक्षा होगी। 

3. पेपर -2 उच्च माध्यमिक
इसके तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी। 

3. आयु सीमा  : अधिकतम 37 वर्ष। 
- महिला और बीसी , एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 
- दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

4. योग्यता के नियम
पेपर 1 (माध्यमिक)
50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और बीएड 
या
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड या न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री (एनसीटीई मानदंडों के अनुसार) बीएड 
या
4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीए बीएड/बीएससी बीएड
विषयवार और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

पेपर 2 (उच्च माध्यमिक)
50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड परीक्षा / बीए बीएड / बीएससी बीएड 
या 
न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री (एनसीटीई मानदंडों के अनुसार) बीएड 
या
55  फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 3 साल का बीएड एमएड कोर्स।
विषयवार और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

5. पेपर पैटर्न
पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

6. पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी 
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी 
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी

7. पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

8. आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा। 
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 960 रुपये। 
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए- 1440 रुपये।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा। 
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये। 
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  - 1140 रुपये। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें