Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar stet 2024 latest updates admit card date

बिहार STET 2024: आवेदन खत्म होने के अगले दिन ही जारी हो जाएगा डमी प्रवेश पत्र

Bihar STET 2024 Admit Card Latest Updates : आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 है। एसटीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा एक अक्टूबर को 21 वर्ष होनी चाहिए।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 06:53 PM
share Share
Follow Us on

Bihar STET : बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन  प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 है। एसटीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा एक अक्टूबर को 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में महिला और बीसी , एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। 

आवेदन खत्म होने के अगले दिन ही जारी हो जाएगा डमी प्रवेश पत्र - इस साल आवेदन खत्म होने के अगले दिन ही डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।  परीक्षार्थी bsebstet.com पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 2 जनवरी, 2024 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होगी और 3 जनवरी, 2024 को डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क-
- सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा। 
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 960 रुपये। 
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए- 1440 रुपये।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा। 
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये। 
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  - 1140 रुपये। 

पेपर पैटर्न- पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें