Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET 2024 : BSEB Bihar Board bsstet bstet application form last date extended bsebstet2024 admit card

Bihar STET 2024 : बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जानें अन्य अहम नियम

Bihar STET Application form: बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई दी गई है। अब एसटीईटी ( विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा) के लिए 7 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 08:30 AM
share Share

Bihar STET : बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई दी गई है। अब एसटीईटी ( विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा - बीएसएसटीईटी  ) के लिए 7 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 थी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने ने एसटीईटी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा 'हेवी ट्राफिक के चलते आवेदन का पोर्टल बंद हो गया है। फॉर्म भरने की अवधि 7 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन का पोर्टल जल्द ही शुरू हो जाएगा। चेक करते रहें।'

इससे पहले बिहार बोर्ड ने कहा था कि अभ्यर्थियों के डमी एडमिट कार्ड एसटीईटी की वेबसाइट bsebstet.com पर 6 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे। इस बीच अभ्यर्थी डमी एडमिट कार्ड देख सकते हैं और किसी तरह की त्रुटि होने पर उसमें सुधार कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से डमी एडमिट कार्ड में करेक्शन कर सकेंगे। लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव होना तय है।
जिनका शुल्क जमा नहीं होगा, ऐसे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा।

डमी एडमिट कार्ड में सुधार के क्रम में जिन आवेदकों के कोटि में बदलाव होता है तो उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए तय शुल्क की राशि भुगतान करना होगा यानी एससी, एसटी, दिव्यांग कोटि के आवेदक कोटि सुधारोपरांत अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिए तय फीस की अंतर राशि एक पेपर के लिए 200 और दोनों पेपर के लिए 300 रुपये ऑनलाइन विधि से जमा करनी होगी। वरना एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा। 

एसटीईटी का एग्जाम पैटर्न
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी 
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी 
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी

पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें