Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET 2020 exam : know bihar State Teachers Eligibility Test intructions and rules

Bihar STET 2020 : बिहार एसटीईटी परीक्षा से पहले जान लें इससे जुड़े 20 नियम

बिहार STET 2019 की परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। पेपर I परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित करेगा, जबकि पेपर II परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 Sep 2020 12:57 PM
share Share

बिहार STET 2019 की परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। पेपर I परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित करेगा, जबकि पेपर II परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड bsebstet2019.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिए हैं। 

यहां जानें परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा 

1. अभ्यर्थी आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर एवं सेल्फ अटेस्टेड कर साथ में लाएंगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश-पत्र की फोटोकॉपी अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

2. परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर न आएं।

3. अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान-पत्र यथा-निर्वाचन पहचान-पत्र/आधार कार्ड/बैंक पासबुक/ पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एक की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी साथ में लाना है।

4. प्रवेश-पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान-पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रवेश-पत्र और फोटो पहचान-पत्र में अंकित नाम में एकरूपता होना चाहिए,
अन्यथा परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

5. प्रवेश-पत्र पर अंकित समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

6. अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वाइंट पेन अवश्य लाएंगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।

7. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी अपना यूजर नाम और पासवर्ड, जो कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू से पहले आवंटित किए जाएंगे, जो कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ हो जायेगा।

8. कृपया यह आश्वस्त हो लें कि आपका नाम और अन्य विवरणी जो स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे हैं, पूर्णतः सही है।

9. प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

10. पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, सेल फोन और जो कैलकुलेटर मेमोरी युक्त हो, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, इयर फोन या रिकॉडिंग डिवाइस इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना मना है।  जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोविड से जुड़े दिशानिर्देश- 
11 - अभ्यर्थी के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र एवं भवन में प्रवेश तथा निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है।

12 - कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें। अपने साथ पानी की बोतल लाएं। 

13 - परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली के पहले परीक्षा केन्द्र को सेनेटाइज करने तथा परीक्षा केंद्र पर
प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के दोनों हाथ को सेनेटाइज करने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गयी है।

14- कोविड-19 के लक्षणों वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

15- प्रवेश-पत्र पर अंकित समयावधि में ही अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी तथा हर हालत में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

16- अभ्यर्थियों की थर्मोगन से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिनका तापमान 99.14° फारेनहाइट से अधिक नहीं होगी। 

17- अभ्यर्थी के रोल नम्बर के साथ कक्ष की सूचना परीक्षा केंद्र के गेट पर बाहर प्रदर्शित नहीं की जाएगी।
केंद्र पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के समय ही प्रवेश-पत्र एवं पहचान-पत्र जांच के बाद परीक्षा कक्ष
/सीट की जानकारी दी जाएगी। 

18. अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय वीक्षक अथवा टेक्नीकल सपोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करना होगा।

19- रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सेनेटाइज किया जायेगा। रजिस्ट्रेश प्रक्रिया के क्रम से अभ्यर्थी 
का फोटो भी लिया जायेगा।

20- अभ्यर्थी की गतिविधियां एवं परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार रिकॉर्ड की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें